Home Featured आवास सहायक से मारपीट के आरोप में मुखिया पुत्र सहित पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
January 29, 2025

आवास सहायक से मारपीट के आरोप में मुखिया पुत्र सहित पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: जाले प्रखंड में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक एवं लहेरिया सराय बलभद्रपुर नवटोलिया गांव निवासी अनिल पासवान ने एससी/एसटी थाना दरभंगा में कमतौल थाना क्षेत्र के राढ़ी उत्तरी पंचायत के मुखिया पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बबलू यादव सहित पांच नामजदों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने, रंगदारी, छीनतई, बंधक बना कर कोरे कागजात पर हस्ताक्षर करा लेने एवं जाति सूचक गालियां देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Advertisement

बीते 26 जनवरी को जाले प्रखंड मुख्यालय में झंडोतोलन कराने के पश्चात दिन के करीब पौने दो बजे वह अपने सहकर्मी मनोज कुमार साह के साथ अपनी बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान राढ़ी उत्तरी पंचायत के जहांगीर टोल से आने के क्रम में सुनसान रास्ता में राढ़ी उत्तरी पंचायत के मुखिया पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बबलू यादव, मुरारी यादव एवं कौशल यादव सभी ग्राम खजुरवारा निवासी पीछे से उनकी मोटरसाइकल में धक्का मार कर गिरा दिया।

Advertisement

फिर तीनों ने उनकी बाइक एवं सरकारी कागजात छीन कर जबरन उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने घर के एक कमरे में लाकर बंद कर दिया। वहां ओम प्रकाश यादव व चंद्रमोहन कुमार के साथ मिल कर पीटा।

Advertisement

हथियार के बल पर दो सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया। इधर, घटनास्थल पर छुटे सहकर्मी मनोज कुमार साह की सूचना पर जाले बीडीओ एवं पुलिस बल ने बंधक स्थल पर पहुंचकर उनको मुक्त कराकर इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।

Advertisement
Share

Check Also

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …