Home Featured मातृ- शिशु अस्पताल में डाक्टरों की अनुपस्थिति से मची अफरा तफरी।
January 29, 2025

मातृ- शिशु अस्पताल में डाक्टरों की अनुपस्थिति से मची अफरा तफरी।

दरभंगा: डीएमसीएच के मातृ- शिशु अस्पताल में बुधवार की रात शिशु चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने पर नवजात के परिजनों के बीच अफरा तफरी मच गई।

Advertisement

नवजात के जन्म के बाद चेक उप के लिए उसे शिशु रोग विभाग जाने को कहा गया। परिजन नवजात को लेकर एंबुलेंस के पास पहुंचे। लेकिन एंबुलेंस के चालक ने नवजात की शिशु रोग विभाग ले जाने से इनकार कर दिया। एंबुलेंस संचालक का कहना था कि शिशु रोग विभाग जाने पर वाहन मौजूद चिकित्सक उसे फटकार लगाते हैं। वे कहते हैं कि मातृ शिशु अस्पताल में डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाती है। उन्हीं से बच्चे का चेक उप कराएं।

Advertisement

निशा देवी जे परिजन जय नारायण यादव ने बताया कि नवजात को शिशु रोग विभाग ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक के पास पहुंचे हैं। वो बोल रहा है कि पहले चिकित्सक से लिखित में लाएं। उसके बाद ही नवजात को लेकर शिशु रोग विभाग जाएंगे।

Advertisement

बता दें कि मंगलवार की रात 11 बजे से एक बजे के बीच 11 नवजातों ने मातृ शिशु अस्पताल में जन्म लिया था। वहां चिकित्सक के ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने पर उन्हें चेक उप के लिए शिशु रोग विभाग भेजा गया था। वहां से उन्हें लौटा दिया गया था। मातृ-शिशु अस्पतालों शिशु चिकित्सकों के मौजूद नहीं रहने से एक ही छत के नीचे जच्चा व बच्चा के इलाज के लिए सरकार की पहल को झटका लग रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …