मातृ- शिशु अस्पताल में डाक्टरों की अनुपस्थिति से मची अफरा तफरी।
दरभंगा: डीएमसीएच के मातृ- शिशु अस्पताल में बुधवार की रात शिशु चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने पर नवजात के परिजनों के बीच अफरा तफरी मच गई।

नवजात के जन्म के बाद चेक उप के लिए उसे शिशु रोग विभाग जाने को कहा गया। परिजन नवजात को लेकर एंबुलेंस के पास पहुंचे। लेकिन एंबुलेंस के चालक ने नवजात की शिशु रोग विभाग ले जाने से इनकार कर दिया। एंबुलेंस संचालक का कहना था कि शिशु रोग विभाग जाने पर वाहन मौजूद चिकित्सक उसे फटकार लगाते हैं। वे कहते हैं कि मातृ शिशु अस्पताल में डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाती है। उन्हीं से बच्चे का चेक उप कराएं।

निशा देवी जे परिजन जय नारायण यादव ने बताया कि नवजात को शिशु रोग विभाग ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक के पास पहुंचे हैं। वो बोल रहा है कि पहले चिकित्सक से लिखित में लाएं। उसके बाद ही नवजात को लेकर शिशु रोग विभाग जाएंगे।

बता दें कि मंगलवार की रात 11 बजे से एक बजे के बीच 11 नवजातों ने मातृ शिशु अस्पताल में जन्म लिया था। वहां चिकित्सक के ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने पर उन्हें चेक उप के लिए शिशु रोग विभाग भेजा गया था। वहां से उन्हें लौटा दिया गया था। मातृ-शिशु अस्पतालों शिशु चिकित्सकों के मौजूद नहीं रहने से एक ही छत के नीचे जच्चा व बच्चा के इलाज के लिए सरकार की पहल को झटका लग रहा है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…