पुल निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी।
दरभंगा: भाकपा-माले पिड़री लोकल कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को दूसरे दिन भी छपरार घाट पुल निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरना पर साजन दास बैठे हैं। जबकि इनके समर्थन में अन्य भी शामिल हैं। धरना सभा की अध्यक्षता जंगी यादव ने की। उन्होंने कहा कि आन्दोलन के समर्थन में शनिवार यानी कल प्रशासन का पुतला दहन और मशाल जुलूस आज निकाला गया। वहीं, आन्दोलन को लेकर जंगी यादव ने कहा कि एनडीए के राज में आज भी कई गांवों को जोड़ने वाली पुल का मांग लंबे समय से लंबित है। कमला पर पुल का निर्माण हो।

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …