सरस्वती पूजा को लेकर 714 जगहों पर दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते हुए बताया गया कि सरस्वती पूजा 02 एवं 03 फरवरी 2025 को मनाये जाने की सूचना है। सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन 03, 04 एवं 05 फरवरी 2025 को संभावित है। इसको लेकर 714 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

वहीं सीसीटीवी और ड्रोन से विसर्जन जुलुस पर नजर रखी जाएगी। प्रशासन ने बिना लाइसेंस सरस्वती पूजा करने पर रोक लगा दी है। प्रतिमा के विसर्जन जुलुस में पुलिस स्कॉट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। प्रतिमा के विसर्जन में जो समय अनुज्ञप्ति पर अंकित है,उसी समय विसर्जन होना चाहिए। ऐसे अनुज्ञप्तिधारी जिनके द्वारा निर्धारित समय पर विसर्जन नहीं करते हुए आदेश की अवहेलना की जाती है, उसकी अनुज्ञप्ति रद्द करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

प्रभारी यातायात, दरभंगा को निर्देश दिया जाता है कि दरभंगा शहरी क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी चौक-चौराहो एवं भीड़, भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा मूर्ति विसर्जन तक ट्रैफिक एवं विधि-व्यवस्था का सरस्वती पूजा के अवसर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष 2 फरवरी से 4 फरवरी तक 2025 तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

तीन शिफ्ट में अधिकारियों की प्रतिनिधि की गई है। अग्निशमन पदाधिकारी, दरभंगा पूजा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष में 02 फरवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 प्रतिमा विसर्जन तक के लिए अग्निशमन दस्ता की एक टुकड़ी मनीगाछी थाना पर एवं अग्निशमन की एक युनिट नियंत्रण कक्ष में तथा एक-एक युनिट की प्रतिनियुक्ति तैयारी हालत में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति करते हुए प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे। पूजा के अवसर पर सभी प्रकार के अवकाश अगले आदेश तक लिए स्थगित किया जाता है। विषेश परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…