Home Featured हत्या मामले में तीन अभियुक्त दोषी करार।
2 weeks ago

हत्या मामले में तीन अभियुक्त दोषी करार।

दरभंगा:  एससी,एसटी के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार ने शनिवार को शिव कुमार की हत्या मामले में तीन हत्या अभियुक्त को भादवि की धारा 302 और 27 शस्त्र अधिनियम में दोषी करार दिया है। सजा के बिन्दु पर बहस और निर्णय 5 फरवरी 25 को सुनाई जाएगी।

Advertisement

बहादुरपुर थाना कांड संख्या 466/21 से बने एससी/एसटी कांड संख्या 127/21 में विचारण उपरांत सदर थाना के भेलूचक निवासी राम विलास महतो का पुत्र कुन्दन कुमार महतो उर्फ एसपाईडर और गांधीनगर कटरहिया निवासी मनोज कुमार कर्ण का पुत्र अभिषेक कुमार कर्ण उर्फ डीजे एवं बहादुरपुर थाना के दिलावरपुर निवासी उमेश साह का पुत्र राजा साह को दोषी करार दिया है।

Advertisement

विशेष लोक अभियोजक संजीव कुमार कुवंर ने बताया कि 6 सितम्बर 21 की रात्रि करिब 11 बजे कुन्दन ने अपना बकाया रुपया मांगने के लिए बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज रोड पर जाकर अपने दोनों सहयोगियों के साथ शिवकुमार से रुपया का मांग किया।

Advertisement

शिवकुमार ने रुपया नहीं दिया और अभिषेक कुमार कर्ण उर्फ डीजे ने पिस्टल से चार फायरिंग किया। जिसमें से दो गोली शिवकुमार को लगा। जख्मी शिवकुमार को डीएमसीएच में ईलाज के लिए भर्ती कराया। जख्मी का बयान 7 सितम्बर 21 को हुई। जिस आधार पर बहादुरपुर थाना में कांड दर्ज हुई।

Advertisement

अनुसंधानकर्ता ने इस मुकदमा में हत्या और शस्त्र अधिनियम के अतिरिक्त एस सी एस टी एक्ट में आरोप पत्र समर्पित किया। तदनुसार विशेष न्यायाधीश ने मामलें में संज्ञान लिया और आरोप गठन किया। स्पेशल पी.पी. श्री कुंवर ने अभियोजन पक्ष से 9 साक्षियों कि गवाही कराया। अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ डीजे घटना के समय से ही काराधीन है।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…