देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर।
दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए, जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों की पहचान स्थानीय लक्ष्मीसागर मुहल्ला निवासी गुड्डू पासवान के पुत्र विवेक कुमार एवं सत्यम कुमार के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान मधुबनी जिला के पंडौल थानाक्षेत्र के सिमरी निवासी विजय कुमार झा के पुत्र विपिन कुमार झा के रूप में हुई है। वह वर्तमान में अपनी बहन के घर लक्ष्मीसागर मुहल्ले में आया हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 10 बजे स्प्लेंडर बाइक पर सवार विवेक और सत्यम ओवरब्रिज से लक्ष्मीसागर की तरफ नीचे उतर रहे थे। उसी समय बुलेट बाइक पर सवार विपिन कुमार झा विपरीत दिशा से आ रहे थे और दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर तीनो घायलों को डीएमसीएच पहुंचाया, जहां विपिन की गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। शेष दोनों घायलों का इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …