Home Featured बारह लाख मूल्य के आभूषण के साथ कपड़े व अन्य सामानों की चोरी।
2 days ago

बारह लाख मूल्य के आभूषण के साथ कपड़े व अन्य सामानों की चोरी।

दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के महिया गांव में गुरुवार कि रात अज्ञात चोरों ने 12 लाख के आभूषणों के साथ बेशकीमती कपड़े व अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना के वक्त गृह स्वामी घर में ही सो रहे थे। पीड़ित अशोक सिंह के बेटे विक्की सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह घर में एक कमरे में परिवार के साथ सोए हुए थे। एक कमरे में दादी सोई हुई थी।

Advertisement

अज्ञात चोरों ने छोटे भाई विक्रम सिंह के कमरे को खोल कर आलमारी का लांकर एवं ट्रंक तोड़ लगभग 12 भरी सोना और 500 चांदी के आभूषणों के साथ कीमती कपड़ों को चोरी कर ली। विक्की ने बताया कि सुबह जब सो कर उठा तो बगल वाले कमरे का दरवाजा खुला देख कर दंग रह गया। अंदर जाने पर अलमारी का दरवाजा भी खुला था। कपड़े और कीमती सामान से भरी चार ट्रॉलिया गायब थी।

Advertisement

चोरी हुए दृश्य से यह प्रतीत होता है कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने 2 ट्रॉली बैग से सामान खाली कर बगल के खेतों में लगे बगीचे में फेंक दिया। वहीं 2 ट्रॉली बैग अपने साथ लेकर चले गए।

विक्रम सिंह मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं। कुछ साल पहले ही उनकी शादी हुई है। शादी के बाद सारे जेवरात घर में रख कर गए थे।

Advertisement

थाना में दिए आवेदन में विक्की सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव में अवैध रूप से संचालित ताड़ी और देशी शराब के दुकानों पर आपराधिक छवि के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण आय दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं।

घटना की सूचना पर पहुंचे सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हर बिंदु पर जांच चल रही है। टेक्निकल टीम को भी इसमें लगाया गया है। जल्द ही चोरी की घटना का उद्वेदन किया जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…