बारह लाख मूल्य के आभूषण के साथ कपड़े व अन्य सामानों की चोरी।
दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के महिया गांव में गुरुवार कि रात अज्ञात चोरों ने 12 लाख के आभूषणों के साथ बेशकीमती कपड़े व अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना के वक्त गृह स्वामी घर में ही सो रहे थे। पीड़ित अशोक सिंह के बेटे विक्की सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह घर में एक कमरे में परिवार के साथ सोए हुए थे। एक कमरे में दादी सोई हुई थी।
अज्ञात चोरों ने छोटे भाई विक्रम सिंह के कमरे को खोल कर आलमारी का लांकर एवं ट्रंक तोड़ लगभग 12 भरी सोना और 500 चांदी के आभूषणों के साथ कीमती कपड़ों को चोरी कर ली। विक्की ने बताया कि सुबह जब सो कर उठा तो बगल वाले कमरे का दरवाजा खुला देख कर दंग रह गया। अंदर जाने पर अलमारी का दरवाजा भी खुला था। कपड़े और कीमती सामान से भरी चार ट्रॉलिया गायब थी।
चोरी हुए दृश्य से यह प्रतीत होता है कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने 2 ट्रॉली बैग से सामान खाली कर बगल के खेतों में लगे बगीचे में फेंक दिया। वहीं 2 ट्रॉली बैग अपने साथ लेकर चले गए।
विक्रम सिंह मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं। कुछ साल पहले ही उनकी शादी हुई है। शादी के बाद सारे जेवरात घर में रख कर गए थे।
थाना में दिए आवेदन में विक्की सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव में अवैध रूप से संचालित ताड़ी और देशी शराब के दुकानों पर आपराधिक छवि के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण आय दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं।
घटना की सूचना पर पहुंचे सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हर बिंदु पर जांच चल रही है। टेक्निकल टीम को भी इसमें लगाया गया है। जल्द ही चोरी की घटना का उद्वेदन किया जाएगा।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…