तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर चौक के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक वृद्ध महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान स्व. लक्ष्मी मंडल की पत्नी छोटकी देवी (70) के रूप में की गई। बिरौल थाना की पुलिस ने सोमवार को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका के भतीजे चुनचुन मंडल ने बताया कि उनकी चाची दवा खरीदने घर से निकलीं थीं। इस दौरान जगन्नाथपुर चौक के पास उन्हें ठोकर मारकर बाइक सवार फरार हो गया था। पुलिस की ओर से सूचना मिलने पर उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बहरहाल वाहन चालकों की लापरवाही से सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…