Home Featured जानलेवा हमला मामले में दो दोषी करार।
2 days ago

जानलेवा हमला मामले में दो दोषी करार।

दरभंगा: सिविल कोर्ट दरभंगा के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने जानलेवा हमला करने के आरोप में दो हमलावरों को दोषी करार दिया है। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर निवासी रणजीत सहनी एवं बलजीत सहनी को शुक्रवार को दोषी ठहराया है। जज दिवाकर की कोर्ट ने दोनों दोषी के सजा अवधि का निर्धारण और निर्णय के लिए 20 जनवरी की तिथि निर्धारित किया है। अभियोजन पक्ष का संचालन कर रही एपीपी चंपा मुखर्जी ने बताया कि अभियुक्तों ने आपसी दुश्मनी को लेकर वर्ष 2022 में सनहपुर गांव के पंकज कुमार पर जानलेवा हमला किया तथा लूटपाट किया था।

Advertisement
Share

Check Also

संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…