शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: गंगवार पावर सब स्टेशन से संचालित होने वाली 11 केवी ओल्ड एरोड्रम फीडर से बिजली आपूर्ति मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इस संबंध में गंगवार पावर सब स्टेशन के जेइ दीपक अभिषेक ने बताया कि इस दौरान जगह-जगह पेड़ की डाली बिजली तार पर आ गया है। उसे कटाई एवं जर्जर तार को बदला जाएगा। इस दौरान इस फीडर के रानीपुर, लंकाटोल, बेलादुल्ला, सुंदरपुर, सुंदरपुर बीरा, बुचामन, महारानी पोखर, पासपोर्ट ऑफिस, बद्री नगर का बीजली सप्लाई बंद रहेगी।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…