नशे की हालत में छत से गिरकर अधेड़ की मौत।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के शमशेरगंज मोहल्ला में शनिवार की देर शाम छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान राजेश जोशी(45) के रूप में की गई है। वह स्व. प्रहलाद जोशी का पुत्र बताया जाता है।
बताया जाता है कि नशापान कर वह अपने घर में हंगामा कर रहा था। उसकी हरकत से तंग आकर परिजनों ने पुलिस को बुलाने के लिए किया। गिरफ्तार होने के डर से युवक वहां से फरार होने के लिए अपने घर की छत से दूसरे की छत पर कूदने का प्रयास किया। इस दौरान पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया। बताया जाता है कि घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। मौके पर पहुंचे नगर थाना के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से यह जानकारी दी गई।
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…