Home Featured धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
1 day ago

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु गहन छापेमारी की गई। इसी क्रम में दो बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। जिनमें एक कृष्ण मोहन सिंहवैष्णव होटल, बेंता चौक, लहेरियासराय, दरभंगा से और एक बाल श्रमिक आस्था डेयरी एण्ड मिठाई, देकुली, बहेड़ी रोड,लहेरियासराय से विमुक्त कराया गया है।

Advertisement

श्रम अधीक्षक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में श्रम विभाग द्वारा जिला में विभिन्न नियोजनों में कार्यरत 29 बाल श्रमिकों को अब तक विमुक्त कराया जा चुका है। श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि एक ओर जहां नियोजकों के विरूद्ध कठोर कारवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बाल श्रम के विरूद्ध सामाजिक जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर,बैनर एवं फ्लैक्स लगाए गये है। धावा-दल में साधना भारती, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बहादुरपुर, रजत राउत श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी तारडीह, नीतीश कुमार श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी किरतपुर, प्रेम कुमार साह श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी जाले, कार्ड्स संस्था के प्रतिनिधि और नारद मंडल एवं नारायण कुमार मजूमदार एवं पुलिस बल शामिल थे।

Advertisement
Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…