Home Featured मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।
24 hours ago

मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।

दरभंगा:  जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर जिला में की जा रही तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का दिनांक 11 जनवरी, 2025 को दरभंगा जिला में प्रगति यात्रा कार्यक्रम संभावित है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री के द्वारा काफी संख्या में योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का वृहद् आश्रय गृह, भराठी, चन्द्रसार पोखर, सिमरी, पंचायत सरकार भवन, सिमरी, मध्य विद्यालय, सिमरी, +2 बासुदेव उच्च विद्यालय, सिमरी, बस अड्डा, दरभंगा (दिल्ली मोड़), हराही तालाब, मिथिला शोध संस्थान, दरभंगा, कर्पूरी चौक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दरभंगा में कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित प्रगति यात्रा के लिए जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा तेजी से कार्य किये जा रहे है।

Advertisement

बैठक में उपस्थित मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार, संजय सरावगी, विधायक, गोपाल मंडल, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष के द्वारा भी प्रगति यात्रा को बेहतर ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु कई आवश्यक सुझाव दिया गया। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, नजारत उप समाहर्त्ता संजीत कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिग) निशांत कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता अमृता कुमारी के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…