जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में कई जगहों पर जलाए गए अलाव।
दरभंगा: शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडों के चयन स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 45 से अधिक स्थलों पर संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की जा रही है। दरभंगा प्रखंड अंतर्गत 7 जगह, हनुमाननगर में 2, सिंहवाड़ा में 2 जगह, जाले में 5,मनीगाछी में 6 जगह, बेनीपुर में 2जगह, अलीनगर में 3 जगह, बिरौली में 4, किरतपुर में 1, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 5, कुल 45 जगहों पर अलाव जलाए गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 6 लाख 24 हजार 818 रुपए सीओ के बीच आवंटित किए गए हैं। समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के बीच अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। गरीब व्यक्तियों को बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए अलावा के अलावा काफी संख्या में कंबल का वितरण भी किया गया है । जिले में 455 कंबलों का वितरण किया गया है।
वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, दो सब इंस्पेक्टर सहित तीन जख्मी।
दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना की पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है…