बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे दरभंगा केसरी नामक बस की ठोकर से मजदूरी करने पैदल जा रहे मजदूर मोती पासवान की मौत हो गई।
इसकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक रोशनपुरा निवासी स्व. बटोही पासवान के बेटे मोती पासवान के रूप में हुई। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना का कारण इस सड़क पर वाहनों का अवैध पड़ाव बताया जाता है। मालूम हो कि नो इंट्री के समय शहर में बसों का परिचालन बंद कर दिए जाने से दरभंगा से बेनीपुर, बिरौल, कुशेश्वरस्थान जाने वाली बसों का अवैध पड़ाव दोनार गुमती के उस पास से दिलावरपुर दाल मिल तक होता है। सड़क की दोनों ओर बसेंे लगी रहती हैं।स्थायी बस पड़ाव बनाने एवं इस हादसे के विरोध में करीब ढ़ाई घंटे तक लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया एवं आगजनी की।
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालात यह हो गई कि तीन-चार थानों की पुलिस को आना पड़ा। बस चालक पर कार्रवाई करने व उस मामले को वरीय अधिकारी तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग माने। करीब साढ़े दस बजे तक सड़क जाम हटाया गया।
अवैध बस पड़ाव से लगा रहता जाम, होती परेशानी स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से इस सड़क पर बसों का अवैध पड़ाव होने लगा है तब से छोटी-छोटी दुर्घटनाएं और झड़प की घटनाएं होती रही हैं। करीब चार माह से यह स्थिति है। स्थायी बस पड़ाव को लेकर प्रशासन की ओर से चार माह से जगह की तलाश की जा रही है। बस चालक इस सड़क के दोनों किनारे बेतरतीब तरीके से बस लगाते हैं। इस वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। डीटीओ व यातायात पुलिस कभी कभी फाइन काट कर कार्रवाई के नाम पर खानापूरी करते आ रहे हैं। चार माह से भूमि की तलाश की जा रही है। पहले छिपलिया में बस पड़ाव की बात प्रशासन की ओर से कही गई। यहां कुछ लोगों को नोटिस दिया गया और मामला शांत हो गया। अब दोनार बीएमपी से आगे टिन्ही पुल के निकट भूमि देखे जाने की बात कही जा रही है।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…