सड़क निर्माण में अनियमितता के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान अंचल क्षेत्र के झझरा परकोलिया निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य में हो रहे कथित अनियमितता के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार एवं बिनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण कार्य में ठेकेदार पर प्राक्कलन का अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्राक्कलन के मुताबिक 12.5 फीट चौड़ाई की सड़क में तीन इंच मोटा गिट्टी और मोरन चूर्ण का मिश्रण बिछाकर उस पर रोलर से अच्छी तरह दबाने का प्रावधान है। लेकिन संवेदक द्वारा एक इंच से कम गिट्टी और मोरन चूर्ण का मिश्रण डालकर आंशिक रूप रोलर से दबा दिया गया। कायदे के अनुसार न तो पानी का छिड़काव किया गया और न ही ढंग से रोलर चलाया गया। ग्रामीणों के प्राक्कलन के मुताबिक काम करने का आग्रह का संवेदक पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और मनमानी ढंग से काम कर रहा है।
जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चिगरी गांव के निकट संवेदक का पुतला दहन किया। ग्रामीणों ने एलान किया कि प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य नहीं होने पर विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग बिरौल के कनीय अभियंता मो न्याज आलम ने बताया कि कुछ लोग सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। अगर निर्माण कार्य घटिया हो रहा है या प्राक्कलन के अनुसार नहीं होता है तो इसका जांच वरीय अधिकारियों से करा लें। निर्माण कार्य में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…