Home Featured कटहलबाड़ी फीडर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
2 days ago

कटहलबाड़ी फीडर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: सहायक विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रीति कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को दिन के 11 बजे से 1 बजे तक बेला पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी कटहलबाड़ी फीडर में पेड़ के टहनी की छटाई की जाएगी। इस दौरान बिजली उपभोक्ता की बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र बेला, सुंदरपुर, बीरा, बाघमौर, बेलामोर, भंडार चौक, कटहलबाड़ी, विद्यापति चौक आदि शामिल है।

Advertisement
Share

Check Also

संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…