Home Featured मिथिला का सर्वांगीण विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता : सांसद।
1 day ago

मिथिला का सर्वांगीण विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मां जानकी साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है। पुनौराधाम में अयोध्या की तरह भव्य और दिव्य जानकी मंदिर बनाने तथा उसमें माता जानकी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार संकल्पित है। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा यहां के विकास के लिए घोषित पांच सौ करोड़ रुपए का इस बजट में प्रावधान के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से पहल करेंगे। सीतामढ़ी अतिथि गृह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओ के बीच उपरोक्त बातें कही।

Advertisement

सांसद डा ठाकुर अपने एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत आज सीतामढ़ी पहुंचे, जहां भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के साथ विधायक मिथिलेश कुमार, विधायक मोतीलाल प्रसाद, पूर्व विधायक रामनरेश यादव सहित अन्य नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर पहुंच माता जानकी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं माता जानकी से मिथिला क्षेत्र सहित प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए कामना की। सांसद ने अयोध्या की तरह पुनौराधाम में जानकी मंदिर तथा भव्य एवं दिव्य प्रतिमा स्थापना के लिए केंद्र की मोदी सरकार तथा बिहार की नितिश सरकार को प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कि रामायण सर्किट कनेक्टिविटी के देश स्तर पर हो रहे विकास कार्यों के तहत मिथिला क्षेत्र और नेपाल के जनकपुर बीच मजबूत कनेक्टिविटी बनाने का कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

सांसद ने इस क्रम में मंदिर परिसर में महंथ कौशल किशोर दास महाराज से आशीर्वाद लेकर इस मंदिर से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की। सांसद डॉ. ठाकुर ने माता जानकी के प्रति केंद्र सरकार के समर्पण तथा सम्मान को स्पष्ट करते हुए कहा कि दरभंगा से सीतामढी-रक्सौल-अयोध्या-दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन, जयनगर नरकटियागंज टू लेन सड़क, सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में चयन, रामायण सर्किट में सीतामढी को शामिल करना शामिल है। मंदिर न्यास परिषद् के सह सचिव उमेश झा के द्वारा दिए सीताकुंड का सौंदर्यीकरण, धर्मशाला आदि के विकास के लिए दिए गए मांग पत्र पर सांसद को सौंपा।

Advertisement

इस मौके पर सीतामढी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, दरभंगा भाजपा के वरिष्ठ नेता उदयशंकर चौधरी, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, ज्ञानेश कुमार, मनीष कुमार, मनीष ठाकुर, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…