Home Featured सुबह 6 बजे से स्कूलों में पठन-पाठन का समय अव्यवहारिक : बैद्यनाथ यादव।
May 18, 2024

सुबह 6 बजे से स्कूलों में पठन-पाठन का समय अव्यवहारिक : बैद्यनाथ यादव।

दरभंगा: भाकपा-माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव ने कहा है कि बिहार के विद्यालयों में सुबह 6 बजे से लेकर अपराहन 1:30 बजे तक खुले रखने का आदेश पूरी तरह अव्यावहारिक है। इसके कारण छात्रों और शिक्षक समुदाय को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई शिक्षकों के बीमार पड़ने की सूचना है। थोड़ी सी देरी पर वेतन भी काट लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव के.के. पाठक अपने इस प्रकार के तुगलकी फैसलों के कारण बदनाम हो चुके हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुधार से ज्यादा वह परेशानियों के सबब बने हुए हैं, फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर किसी भी प्रकार की कारवाई नहीं कर रहे हैं। यह बहुत ही दु:खद है। माले जिला सचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि गर्मी को देखते हुए स्कूलों की समय सारणी में बदलाव होनी चाहिए और उसे अविलंब व्यावहारिक बनाना चाहिए।

Advertisement
Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …