Home Featured जापानी इन्सेफ्लाइटिस से संक्रमित मिला दरभंगा का मरीज। 
May 21, 2024

जापानी इन्सेफ्लाइटिस से संक्रमित मिला दरभंगा का मरीज। 

दरभंगा: पीएमसीएच में इलाज के दौरान जाले प्रखंड में एक मरीज में जापानी इन्सेफ्लाइटिस (जेई) से संक्रमित मिले हैं। हालांकि वह स्वास्थ हो कर घर वापस लौट चुके हैं। बताया जा रहा है कि मरीज जाले प्रखंड के रहने वाले है। 14 साल के बच्चे में लक्षण आने परिजन ने अपने बच्चा को इलाज के लिए पीएमसीएच लेकर एक सप्ताह पहले गए थे। जहां इलाज में पॉजिटिव पाया गया है। इधर, मरीज के चिन्हित होने पर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गई है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सतेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मरीज के घर के आस-पास के जगहों पर दवा का छिड़काव करने के लिए जाले प्राथमिक केंद्र के प्रभारी को कहा गया है।

Advertisement

साथ ही जो बच्चे जेई का टीका नहीं लिए है, उसे ठीका देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा वहां के बच्चों को चिन्हित कर स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया है। डीएमसीएच के शिशु विभाग में जेई बीमारी के इलाज के लिए 6 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है। जहां नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की डयूटी लगाई गई है। शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया जेई के इलाज के लिए विभाग में पूरी व्यवस्था है। बच्चें के माता-पिता को चाहिए कि लक्षण को पहचाने, इलाज कराए। उन्होंने बताया कि बच्चे में चमकी के लक्षण में तेज बुखार चढ़ा रहता है। बदन में ऐंठन होते रहता है। ऐसी लगे तो अपने नजदीक के अस्पताल में इलाज करानी चाहिए। शिशु विभाग में जेई बीमारी के इलाज के लिए 6 बेड का आईसीयू तैयार रख गया है।

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता।

दरभंगा: दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर दरभंगा के बीच एक ऐतिहासिक सम…