महिला पुलिस कर्मी ने खाया विषाक्त पदार्थ, डीएमसीएच में भर्ती।
दरभंगा: मंडल कारा में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमिश्नरी कार्यालय के बगल में स्थित चिल्ड्रन पार्क में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके बाद उसने अपने पति को फोन कर जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी। उसके पति भागे-भागे कई पुलिस कर्मियों के साथ चिल्ड्रन पार्क के पास पहुंचे। आनन-फानन में इन लोगों ने महिला सिपाही को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। वह खतरा से बाहर बताई जाती है।
महिला सिपाही स्थाई रूप से मधुबनी जिला के रहिका की रहने वाली ओमप्रकाश पासवान की 28 वर्षीय पत्नी दुर्गा कुमारी है। बताया जाता है कि महिला सिपाही अपने पति, सास व बच्चों के साथ मंडल कारा परिसर में स्थित सरकारी आवास में रहती है। उसका पति के साथ पिछले कुछ दिनों से झंझट चल रहा था। इसी बात को लेकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। मंडल कारा अधीक्षक स्नेह लता ने बताया कि महिला सिपाही के द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली। उन्होंने जेल के पुलिसकर्मी व एक कंपाउंडर को देखरेख के लिए डीएमसीएच भेजा। उन्होंने बताया कि किस कारण महिला सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाई, उसका अभी तक पता नहीं चला है। जब महिला सिपाही इलाज के बाद वापस लौटेगी तो इसके बारे में पूछताछ की जाएगी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …