Home Featured राशि दोगुनी करने के नाम पर युवती से सात लाख रुपए की ठगी।
May 22, 2024

राशि दोगुनी करने के नाम पर युवती से सात लाख रुपए की ठगी।

दरभंगा: पतोर थाना के मदनपुर की रहने वाले नवल किशोर की पुत्री नितिशा कुमारी से साइबर ठगों ने सात लाख रुपये की ठगी कर ली है।जिसको लेकर उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

Advertisement

उन्होंने आवेदन में बताया है कि वह दिल्ली स्थित प्राईवेट कंपनी में नौकरी करती हैं। किसी ठग ने सोशल मीडिया के माध्यम से क्वाइन की खरीद के बारे में बताया था। इसी क्रम में कुछ क्वाइन खरीदा। कुछ ही दिनों में वह राशि दोगुनी हो गई। फिर कुछ राशि क्वाइन खरीदने में लगाई। ठगों ने और ज्यादा पैसे दे दिये। इस तरह करते-करते जब पैसा ज्यादा जमा हुआ तो फिर ठग ने पैसे देना बंद करते हुए बताया कि इतना पैसा आप देंगी तो सारा आपका पैसा रिलीज हो जाएगा। लाखों कमाने की चाहत में नितिशा अपनी जमा पूंजी सात लाख से हाथ धो बैठी। उसे तब समझ में आया जब पैसे रिलीज करने के नाम पर और पैसे लिये। इसके बाद ठगों ने टेलीग्राम को ब्लॉक कर दिया। तब नितिशा को होश आया कि ठगों ने उसके साथ ठगी कर ली है। यातायात डीएसपी सह साइबर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Advertisement
Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…