टेंपो की ठोकर से बाइक सवार एलआईसी एजेंट की मौत।
दरभंगा : बाइक से पत्नी को ड्यूटी पर पहुंचाने जा रहे पति की मौत सड़क हादसे में हो गई है। दुर्घटना सोमवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नाकां नंबर छह स्थित एटीएम मशीन के निकट हुई है। मृतक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव स्थित सेंटर सिटी निवासी 65 वर्षीय श्यामा प्रसाद सरकार बताए जाते है, जो एलआईसी एजेंट का कार्य करते थे।
बताया जाता है कि सोमवार को रोजाना की भांति श्यामा प्रसाद सरकार डीएमसीएच में सिस्टर के पद पर कार्यरत पत्नी सुस्मिता पाल को घर से ड्यूटी पर पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान जिला स्कूल और नाकां छह के बीच स्थित एसबीआई एटीएम के सामने एक टेंपों ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस वजह से बाइक सड़क पर पलट गई और पति-पत्नी सड़क पर गिर गये। चोटिल पत्नी सुस्मिता पाल तुरंत उठकर खड़ी हो गई। जबकि पति श्यामा प्रसाद सरकार बेहोश हो गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि मृतक के शरीर पर चोट या जख्म निशान नहीं है और सर में भी उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। इसलिए मृत्यु का कारण अंदरूनी चोट माना जा रहा है। भतीजा आलोक कुमार सरकार ने बताया वे लोग मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहनेवाले है। उनकी दो पुत्री है जो दसवीं एवं 12 वीं की छात्रा है। हादसे से परिजनों में मातम पसर गया है।
इधर, श्यामा प्रसाद सरकार के मौत खबर से एलआईसी और डीएमसीएच कर्मियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। दर्जनों लोग पत्नी सुस्मिता पाल को सांत्वना देने पोस्टमार्टम परिसर पहुंचे। जबकि सुस्मिता स्तब्ध बनी रही। आंसू उनकी आंख में ही सूखता रहा।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …