अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत।
दरभंगा : बाइक से रिश्तेदार के यहां जा रहे एक युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई। दुर्घटना रविवार देर शाम कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के सतीघाट चौक के निकट हुई है। मृतक थाना क्षेत्र के गुलेरिया गांव निवासी विंदेश्वर यादव का 28 वर्षीय पुत्र बबन यादव बताया जाता है। वह सतीघाट स्थित एक राइस मिल में मजदूरी करता था।
बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद बबन को घायल अवस्था में सतीघाट पीएचसी से रेफर करने पर डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। बेंता पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के चचेरे भाई राजेश यादव ने बताया कि बबन रविवार को बाइक से समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव जाने के लिए घर से निकला था। सतीघाट चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन बाइक सवार बबन को रौंदकर फरार हो गया। मृतक के पांच नाबालिग बच्चे है, जिसमें से दो लड़की है।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …