Home Featured किशोरी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस।
June 10, 2024

किशोरी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा : एक किशोरी की डीएमसीएच में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। मृतका जाले थाना क्षेत्र के लतराहा गांव निवासी सोगेंद्र सहनी की 16 वर्षीय पुत्री किसमिस उर्फ अंगूरी कुमारी बताई जाती है। उसे जाले रेफरल अस्पताल से रेफर करने पर रविवार देर रात डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसने दमतोड़ दिया।

Advertisement

चिकित्सकों ने जहरीला पदार्थ से मौत की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बेंता के अपर थानाध्यक्ष आर के चौधरी ने शव जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

मृतका के पिता सोगेंद्र सहनी ने पुत्री के जहरीला पदार्थ खाने की बात से इंकार किया और बताया कि रविवार शाम को किसमिस घर से एक किलोमीटर दूर कोठाबार चौर में छोटी बहन के साथ अपने खेत से मूंग तोड़ रही थी। इसी दौरान वो यकायक गश्त खाकर गिर पड़ी। जिसे देख दस वर्षीय छोटी बहन काजू कुमारी दौड़ती हुई घर पहुंची और परिजनों को बताया। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने किसमिस कुमारी को जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था।

Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …