किशोरी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा : एक किशोरी की डीएमसीएच में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। मृतका जाले थाना क्षेत्र के लतराहा गांव निवासी सोगेंद्र सहनी की 16 वर्षीय पुत्री किसमिस उर्फ अंगूरी कुमारी बताई जाती है। उसे जाले रेफरल अस्पताल से रेफर करने पर रविवार देर रात डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसने दमतोड़ दिया।
चिकित्सकों ने जहरीला पदार्थ से मौत की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बेंता के अपर थानाध्यक्ष आर के चौधरी ने शव जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता सोगेंद्र सहनी ने पुत्री के जहरीला पदार्थ खाने की बात से इंकार किया और बताया कि रविवार शाम को किसमिस घर से एक किलोमीटर दूर कोठाबार चौर में छोटी बहन के साथ अपने खेत से मूंग तोड़ रही थी। इसी दौरान वो यकायक गश्त खाकर गिर पड़ी। जिसे देख दस वर्षीय छोटी बहन काजू कुमारी दौड़ती हुई घर पहुंची और परिजनों को बताया। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने किसमिस कुमारी को जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …