Home Featured पुण्यतिथि पर याद किए गए मैथिली पुत्र प्रदीप।
June 14, 2024

पुण्यतिथि पर याद किए गए मैथिली पुत्र प्रदीप।

दरभंगा: अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा के द्वारा राज कैंपस परिसर में मैथिली पुत्र प्रदीप की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रवक्ता रौशन कुमार झा के द्वारा किया गया। सबसे पहले उपस्थित सभी लोगों ने उनके पहले चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सदा सुमन अर्पित किया। इसके बाद एक गोष्ठी आयोजित हुई जिसको संबोधित करते हुए संघ के सदस्य आर के दत्ता ने कहा मिथिला के विद्वान कवि रहे मिथिला पुत्र प्रदीप की रचना मिथिला साहित्य में हमेशा जिंदा रहेगा। वहीं युवा छात्र नेता दीपक झा ने कहा की मैथिली पुत्र प्रदीप मिथिला रत्न थे। उन्हें मैथिली साहित्य के क्षेत्र में दर्जनों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी एक मैथिली भगवती गीत जगदंबा ही अभिलंब अमर है माय आहा बिन आस ककर हमेशा उनका मिथिला के घर-घर में अमर रहेंगे। इस अवसर पर पवन कुमार चौधरी, शंकर झा, पंकज मिश्र, वरुण कुमार, संदीप कुमार, गणेश कुमार, विजय कुमार झा ,हुसैन मंसूरी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …