Home Featured हाइवा ने बुलेट सवार दो युवको को कुचला, दोनों की हुई मौत। 
June 15, 2024

हाइवा ने बुलेट सवार दो युवको को कुचला, दोनों की हुई मौत। 

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: शनिवार की देर रात सदर थानाक्षेत्र के खुटवारा मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार दो युवको की मौत हो गई। दोनों युवक ममेरे-फुफेरे भाई थे। मृतकों की पहचान सदर थानाक्षेत्र के खरुआ पंचायत के इस्लामपुर निवासी मो0 शाहजहां उर्फ मुन्ना के पुत्र मो0 लाडले एवं मो0 इशरत परवेज के पुत्र अफजल के रूप में हुई है।

Advertisement

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी खुटवारा मोड़ के पास एक ईंट भट्ठे से निकल रहा हाइवा तेजी से सड़क पर चढ़ा। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे दोनों युवक हाइवा के चपेट में आ गया।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही शदर थाना की गश्ती टीम ने दोनों को उठाकर डीएमसीएच पहुंचाया। बताया जाता है कि एक युवक की मौत रास्ते मे ही हो गयी। जबकि दूसरे युवक की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई।

मृतक लाडले के चाचा मो0 जहाँगीर ने बताया कि लाडले मां-बाप का इकलौता लाडला था। वहीं उसके साथ जा रहा युवक अफजल उसका फुफेरा भाई था। उन्होंने आरोप लगाया कि भट्ठे से निकल रहे हाइवा की लापरवाही से दोनों युवक की जान गई है।

Advertisement
Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …