हाइवा ने बुलेट सवार दो युवको को कुचला, दोनों की हुई मौत।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: शनिवार की देर रात सदर थानाक्षेत्र के खुटवारा मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार दो युवको की मौत हो गई। दोनों युवक ममेरे-फुफेरे भाई थे। मृतकों की पहचान सदर थानाक्षेत्र के खरुआ पंचायत के इस्लामपुर निवासी मो0 शाहजहां उर्फ मुन्ना के पुत्र मो0 लाडले एवं मो0 इशरत परवेज के पुत्र अफजल के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी खुटवारा मोड़ के पास एक ईंट भट्ठे से निकल रहा हाइवा तेजी से सड़क पर चढ़ा। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे दोनों युवक हाइवा के चपेट में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही शदर थाना की गश्ती टीम ने दोनों को उठाकर डीएमसीएच पहुंचाया। बताया जाता है कि एक युवक की मौत रास्ते मे ही हो गयी। जबकि दूसरे युवक की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई।
मृतक लाडले के चाचा मो0 जहाँगीर ने बताया कि लाडले मां-बाप का इकलौता लाडला था। वहीं उसके साथ जा रहा युवक अफजल उसका फुफेरा भाई था। उन्होंने आरोप लगाया कि भट्ठे से निकल रहे हाइवा की लापरवाही से दोनों युवक की जान गई है।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …