बकरीद को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च।
दरभंगा: एसएसपी के निर्देशानुसार रविवार को बकरीद को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को शहरी क्षेत्र में रविवार को सिटी एसपी शुभम आर्य नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें सदर एसडीपीओ, लहेरियसराय, नगर, बेंता, कोतवाली व मब्बी थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस अधिकारी एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ पुलिस केंद्र से पुलिस बल मौजूद था।
यह मार्च लोहिया चौक, दारूभट्ठी, उर्दू बाजार, नगर थाना, दरभंगा टावर, बाजार समिति, दरभंगा स्टेशन, दोनार, बेंता चौक होते हुए वापस पुलिस केंद्र पहुंचा।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …