Home Featured बकरीद को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च।
2 weeks ago

बकरीद को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च।

दरभंगा: एसएसपी के निर्देशानुसार रविवार को बकरीद को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को शहरी क्षेत्र में रविवार को सिटी एसपी शुभम आर्य नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें सदर एसडीपीओ, लहेरियसराय, नगर, बेंता, कोतवाली व मब्बी थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस अधिकारी एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ पुलिस केंद्र से पुलिस बल मौजूद था।

Advertisement

यह मार्च लोहिया चौक, दारूभट्ठी, उर्दू बाजार, नगर थाना, दरभंगा टावर, बाजार समिति, दरभंगा स्टेशन, दोनार, बेंता चौक होते हुए वापस पुलिस केंद्र पहुंचा।

Advertisement
Share

Check Also

एकमी चौक के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: मद्य निषेध विभाग, पटना की सूचना के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस ने एकमी चौक के पास …