Home Featured लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित।
6 days ago

लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित।

दरभंगा: राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 13 जुलाई को दरभंगा, बेनीपुर तथा बिरौल न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले भर के सभी बैंकों के ऋण संबंधी मामलों का निपटारा किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूर्व के बैठक में अधिक से अधिक मामलों में प्रि-काउंसलिंग करने को कहा गया था। परंतु बैंकों से प्राप्त रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है, अधिक से अधिक मामलों में प्रि-काउंसलिंग करना है, तत्परता से नोटिस जारी करें, अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करायें। उन्होंने कहा कि लोगों को लोक अदालत में ऋण भुगतान के फायदे बतायें। अन्य दिनों की अपेक्षा लोक अदालत में ऋण भुगतान का सुनहरा अवसर दें। बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारी थे।

Advertisement
Share

Check Also

फ्लाइट 5 घंटे लेट रहने के कारण गर्मी से परेशान रहे यात्री, जमकर काटा बवाल।

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट शनिवार सुबह 5 घंटे लेट हो …