Home Featured सड़क दुर्घटना से सम्बंधित कांडों का ससमय अनुसंधान एवं दावों के भुगतान को लेकर एसएसपी ने की बैठक।
June 24, 2024

सड़क दुर्घटना से सम्बंधित कांडों का ससमय अनुसंधान एवं दावों के भुगतान को लेकर एसएसपी ने की बैठक।

दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सड़क दुर्घटना से सम्बंधित कांडों का ससमय अनुसंधान एवं सड़क दुर्घटना के पीड़ितों का दावा भुगतान को लेकर पुलिस केंद्र लहेरियासराय के सभागार कक्ष में सोमवार को आवश्यक मीटिंग की।

Advertisement

इसमें पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। मीटिंग के दौरान उन्होंने आईआरएडी (एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस) मोबाइल एप्लीकेशन पर पुलिसकर्मियों को सड़क दुर्घटना का फोटो और वीडियोग्राफी के साथ आईआरएडी में अपलोड करने का निर्देश दिया। ईडीएआर (ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट) पोर्टल पर सड़क दुर्घटना के तत्काल डेटाबेस को अपलोड करने का निर्देश दिया। ट्रफिक कांडों का नए आपराधिक कानूनों के अनुरूप अनुसंधान करने का निर्देश दिया। परिवार को मुआवजा राशि के लिए उचित माध्यम से ससमय प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

Advertisement
Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …