ट्रक और ऑटो की हुई टक्कर में बीएड की परीक्षा देने आई छात्रा गंभीर रूप से घायल।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: मंगलवार की सुबह दरभंगा शहर के बेंता थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी सड़क पर एक ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गयी। टक्कर कर्पूरी चौक के निकट सफी मुस्लिम हाई स्कूल के सामने हुई। इस दुर्घटना में बीएड नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने दरभंगा जा रही एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। वह समस्तीपुर से दरभंगा के कुंवर सिंह कॉलज स्थित परीक्षा केंद्र जा रही थी। इसी दौरान कर्पूरी चौक के निकट एक ट्रक का उसके ऑटो से टक्कर हो गया। इस हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गयी। उसे तत्काल डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 25 जून को 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला मुख्यालय के कुल 43 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। इसको लेकर बड़ी संख्या में स्टूडेंट परीक्षा देने के लिए अहले सुबह से ही केंद्र पर पहुंच रहे थे। इसी क्रम में दरभंगा शहर के कर्पूरी चौक के पास ट्रक और टेम्पू के बीच हुई टक्कर में समस्तीपुर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रही निशु कुमारी घायल हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल छात्रा को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मौके पर मौजूद बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने पहुंचे छात्र राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक दरभंगा की ओर आ रही थी और ऑटो लहेरियासराय से दरभंगा की ओर कुँवर सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जा रही थी। उसी क्रम में ऑटो ने जैसे ही कट मारा, तो वह ट्रक में जाकर लगा। ट्रक भी स्पीड में थी और उसमें लोहा भी निकला हुआ था। वही लोहा छात्रा के सिर में जाकर लग गया और उसके माथा को फार दिया। छात्रा बीएड की प्रवेश परीक्षा देने आई थी।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …