Home Featured ट्रक की ठोकर से बालक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
June 30, 2024

ट्रक की ठोकर से बालक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।

दरभंगा: सकरी-धरौड़ा पीडब्लूडी मुख्य सड़क के बीच राघोपुर गांव में सिमेंट लदे ट्रक की ठोकर से ढ़ाई वर्ष के बच्चे की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे की है। ट्रक चालक दरभंगा स्थित बेला रैक प्वाइंट से सिंमेंट लेकर सकरी होते हुए बेनीपुर प्रखंड के नवादा गांव जा रहा था। बताया जाता है कि राघोपुर पेट्रोल पंप से महज 30-40 मीटर दक्षिण सड़क के पश्चिम किनारे वसे निवास मंडल का यह ढ़ाई वर्षीय अबोध बालक सूरज मंडल घर से निकलकर अचानक सड़क पर चला गया। सड़क किनारे खड़े लोग जबतक बच्चे को बचाते तबतक तेज गति से आ रहे बीआर21जी6362 नम्बर की ट्रक ने ठोकर मार दी। जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक गाड़ी को तेज गति में लेकर भागने लगा। जिसे लोगों ने पीछा कर नेहरा हाट चौक के पास पकड़ लिया। इस दौरान ट्रक चालक सूरज कुमार भागने में सफल रहा, जबकि खलासी समस्तीपुर जिला के विद्यापतिधाम गांव निवासी उपेन्द्र ठाकुर के पुत्र सन्नी ठाकुर आक्रोशित लोगों के हत्थे चढ़ गया और लोगों के कोपभाजन का शिकार बन गए। मौके पर पहुंची नेहरा थाना की पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर उसकी जान बचाई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने राघोपुर गांव में पेट्रोल पंप के निकट सड़क को जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। सड़क जाम 7: 30 बजे से 9:30 बजे तक रहा। घटना की जानकारी पाकर एसडीपीओ, बेनीपुर आशुतोष कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर, बहेड़ा राज कुमार मंडल तथा मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बाजितपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नेहरा के प्रभारी थानाध्यक्ष शिव कुमार राम के साथ ही बहेड़ा थाना पुलिस एवं बीडीओ अनुपम कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से सार्थक बातचीत की। बीडीओ के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डी एम सी एच भेज दिया। इस संबंध में नेहरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिव कुमार राम ने बताया कि ट्रक एवं खलासी पुलिस अभिरक्षा में है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …