चोरी के फरार आरोपी ने थाने में किया सरेंडर।
दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र में हाल ही में हुए चोरी की एक घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लहेरियासराय पुलिस के दबाव से चोरी मामले में फरार आरोपित प्रभात कुमार ने थाने में सरेंडर कर दिया।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बेलवागंज निवासी ऑटो चालक मो. अजहर आलम एवं उनके भाई के बंद घर से सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी। परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। अनुसंधानक दारोगा जय श्रीराम ने बेलवागंज के अंधेरियाबाग में बृज किशोर प्रसाद उर्फ लाल बाबू पटवा के घर छापेमारी कर चोरी की गए कुछ जेवरात बरामद किये थे। वहीं कुछ जेवरात को बेच दिया गया था। जिस दुकानदार के हाथ से जेवरात बेचा था उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …