15 जुलाई तक बढ़ाई गई पत्रकारिता एवं जनसंचार सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की तिथि।
दरभंगा: एलएनएमयू के हिंदी विभाग में संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट में 45 फीसदी अंकों के साथ किसी भी संकाय के युवा इस कोर्स में नामांकन करा सकते है। तिथि विस्तार का निर्णय पहली जुलाई को हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि सच्ची पत्रकारिता आज के समय की सबसे बड़ी डिमांड है। किसी भी राष्ट का निर्माण में सच्ची पत्रकारिता का महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। पत्रकारिता के भी अपने उसूल एवं नियम होते हैं, जिसे आज के पत्रकारिता में समझना बहुत जरूरी है। यह भी राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने जैसा है।
बैठक में प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता, डॉ. मंजरी खरे आदि मौजूद थे।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …