वज्रपात से युवक की मौत, तीन घायल।
दरभंगा: जिले के जाले थानाक्षेत्र के जाले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 15 अंतर्गत समधिनिया गांव निवासी स्व. रघुनाथ साह 33 के वर्षीय पुत्र मनोज साह की मौत सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे वज्रपात से हो गई।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ समधिनिया से बंधौली जाने वाले सड़क (बांध) पर घूमने निकला था। अचानक तेज बारिश की वजह से वह उक्त सड़क किनारे महतो पोखर के पास बांस एवं खर पतवार के बने घर में छुपकर आपस में एक जगह बैठकर बाते करने लगा। अचानक बगल में वज्रपात हो गया। इसमें मनोज साह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। अन्य तीन बुरी तरह घायल हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से उनके परिजनों ने चारों को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया, मौके पर तैनात चिकित्सक डॉ एन सी विश्वास ने मनोज साह को मृत घोषित कर दिया।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …