Home Featured वज्रपात से युवक की मौत, तीन घायल।
July 1, 2024

वज्रपात से युवक की मौत, तीन घायल।

दरभंगा: जिले के जाले थानाक्षेत्र के जाले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 15 अंतर्गत समधिनिया गांव निवासी स्व. रघुनाथ साह 33 के वर्षीय पुत्र मनोज साह की मौत सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे वज्रपात से हो गई।

Advertisement

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ समधिनिया से बंधौली जाने वाले सड़क (बांध) पर घूमने निकला था। अचानक तेज बारिश की वजह से वह उक्त सड़क किनारे महतो पोखर के पास बांस एवं खर पतवार के बने घर में छुपकर आपस में एक जगह बैठकर बाते करने लगा। अचानक बगल में वज्रपात हो गया। इसमें मनोज साह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। अन्य तीन बुरी तरह घायल हो गए।

Advertisement

ग्रामीणों के सहयोग से उनके परिजनों ने चारों को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया, मौके पर तैनात चिकित्सक डॉ एन सी विश्वास ने मनोज साह को मृत घोषित कर दिया।

Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …