Home Featured मोहर्रम को लेकर 16 एवं 17 जुलाई को शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव।
July 14, 2024

मोहर्रम को लेकर 16 एवं 17 जुलाई को शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव।

दरभंगा: दरभंगा शहर में मोहर्रम के नवमी एवं दसवीं को निकलने वाले जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।

मोहर्रम को लेकर 16 व 17 जुलाई को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई रहेगी। नौवीं मोहर्रम पर 16 जुलाई को निकलने वाले जुलूस को लेकर दो बजे दिन से 17 जुलाई की सुबह चार बजे तक लोहिया चौक से आयकर चौराहे तक चारपहिया वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

Advertisement

10वीं मोहर्रम पर 17 जुलाई को दोपहर दो बजे से अगले दिन चार बजे सुबह तक भी चारपहिया वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। 16 व 17 जुलाई को रहमगंज नाका छह जाने वाले चारपहिया वाहन केएस कॉलेज या बेंता मुख्य मार्ग से जाएंगे। इन दोनों दिन उर्दू बाजार किलाघाट जाने वाले वाहन भीगो के रास्ते से जाएंगे। बेला मोड़ से आने वाले चारपहिया वाहन भंडार चौक ओवरब्रिज के नीचे होते हुए दरभंगा स्टेशन दोनार होते हुए बेंता जाएंगे। रात दो बजे तक ट्रकों का परिचालन बंद रहेगा। बहेड़ी से आने वाले चारपहिया वाहन व ऑटो पंडासराय से पहले बहादुरपुर थाना होते हुए लहेरियासराय स्टेशन जाएंगे।

Advertisement

भारी वाहनों व ट्रकों का आवागमन पंडासराय से लोहिया चौक तक रात दो बजे तक पूर्णत बंद रहेगा। दारूभट्ठी चौक से उर्दू नीम चौक जाने वाले रास्ते में चारपहिया वाहनों का परिचालन 16 जुलाई को दो बजे दोपहर से 17 जुलाई की सुबह चार बजे तक पूर्णत बंद रहेगा। कर्पूरी चौक, लोहिया चौक व नाका छह पर ड्रॉप गेट लगाये जाएंगे।

Advertisement
Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …