Home Featured  नाव दुर्घटना में लापता युवक का मिला शव।
July 19, 2024

 नाव दुर्घटना में लापता युवक का मिला शव।

 दरभंगा: कुशेश्वरस्थान के गोलमा डीह और गोलमा घाट के बीच कोशी नदी की उपधारा में 18 जुलाई को नाव पलटने की हुई घटना में नदी में डूबे विन्देश्वरी राय के पुत्र राजा राय 23 वर्ष का शव शुक्रवार की सुबह नदी में तैरते मिला। शव के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। तिलकेश्वर थाना के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के डीएमसीएच भेज दिया। मालूम हो कि 18 जुलाई को दिन के लगभग 10:30 बजे करीब कोशी नदी की उपधारा के किनारे बसे गोलमा डीह गांव से गोलमा घाट तक जाने के लिए आठ लोग और दो मोटरसाइकिल नाव पर सवार कर चले। नाव जैसे ही आगे बढ़ी की उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव डगमग करते हुए नदी के बीच में पलट गई। जिसमें नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए। जिसमें सात लोग किसी तरह तैरते हुए नदी किनारे पहुंच गए, लेकिन विन्देश्वरी राय का पुत्र राजा राय नदी की धारा में बह गया। इस दौरान नाव पलटने से मची शोर की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंच बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने नदी में बह रही मोटर साइकिल को बचा लिया। एसडीओ उमेश कुमार भारती ने नदी में डूबे राजा की तालाशी के लिए एसडीआरएफ की टीम मंगवायी। हलांकि टीम के प्रयास के बाद भी देर शाम तक शव नहीं मिल पाया। आज सुबह राजा का शव घटना स्थल से दक्षिण लगभग दो सौ फीट की दूरी पर तैरता मिल गया।

Advertisement
Share

Check Also

नशे में धुत्त ड्राइवर ने ट्रैक्टर की ठोकर बिजली के चार पोल को किया क्षतिग्रस्त।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मारकर बिजली के चार…