जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने किया बेनीपुर उपकारा का निरीक्षण।
दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने सोमवार को बेनीपुर उपकारा का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों की सहायता के लिए संचालित जेल लिगल एड क्लिनिक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लीगल एड क्लिनिक को प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक खुला रखें जिसमें प्रतिनियुक्त पारा लीगल वालेंटियर मौजूद रहेंगे। क्लिनिक में आने से किसी भी बंदी को रोका नहीं जाना चाहिए।
सभी बंदियों को क्लिनिक के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जेल विजिटिंग अधिवक्ताओं से कहा कि जेल में आनेवाले नये बंदियों को उनके उपर लगे आरोपों एवं न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के साथ विधिक सेवा संबंधी सभी प्रावधानों को बतायें। सचिव श्री देव ने महिला बैरक सहित सभी बैरकों में बंदियों से मिलकर जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। जेल में 219 पुरुष व 14 महिला बंदी संसिमित है। मौके पर जेल विजिटिंग अधिवक्ता विनय कुमार झा व राजनाथ यादव, लिपिक सह प्रभारी उपाधीक्षक रौशन कुमार, चिकित्सक डॉ. सलमान राजा आदि थे।
सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती नीतीश कुमार की सरकार: मंगल पांडेय।
दरभंगा: दरभंगा जिला में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वा…