सावन की पहली सोमवारी पर कुशेश्वरस्थान में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब।
दरभंगा: सावन की पहली सोमवारी पर कुशेश्वरस्थान में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा। भक्तों की भीड़ से मिथिला का बाबाधाम कुशेश्वरस्थान पूरे दिन शिवमय बना रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर में कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया।

इस दौरान हर-हर महादेव, जय कुशेश्वर तथा बोल बम के जयकारों से मंदिर क्षेत्र गूंजता रहा। कभी धूप कभी छांव के बीच शिवभक्तों की कतार आगे बढ़ती रही। सोमवार की अलसुबह लगभग चार बजे बाबा कुशेश्वरनाथ की प्रधान पूजा आरती के बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए गर्भ गृह का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। पट खुलते ही जयकारे के साथ जलाभिषेक का दौर शुरू हो गया।

अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त आदेश के मुताबिक निर्धारित स्थलों पर तैनात अधिकारियों और सुरक्षा बल की उपस्थिति में शिवभक्तों ने देर शाम तक जलाभिषेक किया। दोपहर में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखकर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कुछ समय के लिए बाबा मंदिर के गर्भ गृह की कमान स्वयं संभाल ली।

वहीं, एसडीओ उमेश कुमार भारती लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। शिवगंगा से लेकर बाजार के विभिन्न चौक, मुख्य सड़क और यात्रियों के मार्ग पर प्रशासन की ओर से निगरानी की जा रही थी। स्वास्थ्य टीम के चिकित्सक भी अपने स्थान पर तैनात थे। महिला और पुरुषों की लंबी लंबी कतार ने पिछले वर्षों में लगी सभी कतारों को छोटा कर दिया। महादेव की पूजा-अर्चना के लिए सीमावर्ती जिला समस्तीपुर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी एवं सहरसा के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचे। इसके साथ ही प्रखंड के सलमंगढ़, तिलकेश्वर और अर्थुआ महादेव मंदिर में भी भीड़ रही।
प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…