ननिहाल आयी बच्ची की डूबने से हुई मौत।
दरभंगा: जिले के तारडीह प्रखंड अंतर्गत सकतपुर थाना क्षेत्र के कठरा में सोमवार को तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी। वह बेनीपुर प्रखंड के महिनाम निवासी धीरज महतो की छह वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी थी। वह कठरा अपने नाना अशर्फी महतो के यहां आयी थी। उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि नेहा अपनी सहेलियों के साथ नहाने के लिए चौरी पोखरे में गयी थी। सहेलियों के साथ खेलते-खेलते अचानक गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी। जब तक आसपास के लोग दौड़े और उसे तालाब से बाहर निकाला तब तक वह दम तोड़ चुकी था।

इधर, पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम ब…