Home Featured मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास असीम संभावनाएं : कुलपति।
July 23, 2024

मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास असीम संभावनाएं : कुलपति।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं मौजूद हैं। बस जरूरत इस बात की रही है कि यहां के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी स्वयं की प्रतिभा का पूरी ईमानदारी के साथ प्रदर्शन करते हुए इस शिक्षा मंदिर के विकास के लिए कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार लाने के लिए कृत संकल्प हों। कुलपति एमएलएसएम कॉलेज सभागार में विद्यापति सेवा संस्थान द्वारा अपने कार्यकाल अर्द्धवार्षिकी के पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय मिथिला विश्वविद्यालय का होगा और इसके सर्वांगीण विकास के दरवाजे चारों दिशाओं में खुलेंगे। इसके विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वरीय सिंडिकेट सदस्य प्रो. हरि नारायण सिंह ने की। इस मौके पर डॉ. वैद्यनाथ चौधरी बैजू, कमलाकांत झा, प्रो. चंद्रभानु सिंह, प्रो. अजय नाथ झा, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा, प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय, शिक्षाविद् डॉ. टुनटुन झा अचल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेंद्र नारायण राम ने किया।

Advertisement
Share

Check Also

दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।

दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची।…