Home Featured बाइक सवार दो कांवरियों को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की हालत गंभीर।
July 23, 2024

बाइक सवार दो कांवरियों को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की हालत गंभीर।

दरभंगा : झारखंड के देवघर से बाबा वैद्यनाथ को जलाभिषेक कर घर लौट रहे बाइक सवार दो कांवरियों  को एक ट्रैक्टर चालक रौंदकर फरार हो गया। हादसा मंगलवार देर शाम मोरो थाना क्षेत्र के कोलहंटा गांव में हुई है। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के तीसीडीह गांव निवासी विभूति सहनी के पुत्र सतीश सहनी (35) और नामनिरोहा सहनी के पुत्र संजय सहनी के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि दोनों युवक रविवार को गांव से देवघर बाबा वैद्यनाथ को जल चढ़ाने बाइक के जरिए गए थे। सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक के बाद मंगलवार को लौटने के क्रम में घर से महज डेढ़ किलोमीटर पहले दुर्घटना का शिकार बन गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मोरो थाना को सूचना देकर दोनों जख्मी युवकों को डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां से जख्मी सतीश की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। जबकि दूसरे घायल का उपचार स्वजन निजी अस्पताल में करा रहे हैं।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…