Home Featured विधायक के धरने के बाद नींद से जागी सरकार, जलसंकट से निपटने केलिए हुई बैठक।
July 31, 2024

विधायक के धरने के बाद नींद से जागी सरकार, जलसंकट से निपटने केलिए हुई बैठक।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी द्वारा क्षेत्र में पानी की समस्या को मंगलवार को पीएचईडी कार्यालय में फर्श पर बैठकर धरना दिया गया, जिसका असर बुधवार को जबरदस्त रूप से देखने को मिला। इसी को लेकर बुधवार को दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने जिले के सभी बीडीओ एवं पीएचईडी के कर्मियों के साथ बैठक की।

Advertisement

समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में बेनीपुर के जदयू विधायक विनय चौधरी एवं दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार गौरव के साथ कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक ने नल जल एवं पीएचईडी के सप्लाई को तुरंत ठीक करने के साथ जले हुए मोटरों एवं चापाकलों की मरम्मति शीघ्र करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिन जगहों पर पानी की समस्या है, वहां टैंकर से पानी भिजवाने का भी निर्णय लिया गया।

Advertisement

जदयू विधायक विनय चौधरी इस बैठक से संतुष्ट नजर आये। उन्होंने कहा कि काम शुरू हो गया है। शीघ्र समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा।यह नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार है। यहां अधिकारियों को जनता केलिए काम करना ही होगा।

Share

Check Also

निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।

दरभंगा:  शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम   विश्वविद्यालय थाना क्षेत्…