Home Featured बारिश केलिए पढ़ी गयी विशेष नमाज और मांगी गई दुआ।
July 31, 2024

बारिश केलिए पढ़ी गयी विशेष नमाज और मांगी गई दुआ।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा स्थित मरकजी ईदगाह में बारिश के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ कर दुआ मांगी है। अल्लाह मेंघ दे पानी दे पानी दे जिंदगानी दे कहते हुए लोग ईदगाह में इस्तिका की नमाज के लिए पंक्ति में खड़े हो गए।

Advertisement

इस नमाज में भरवाड़ा, शंकरपुर , महेशपट्टी, भगवतीपुर राजो आदि गांव के लोग ईदगाह में बारिश के लिए दुआ कर रहे थे। ईस्लामिया शंकरपुर के शिक्षक हजरत मौलाना मुफ्ती अबू बकर ने कहा कि इस्तिस्का की नमाज विशेष रूप से सूर्योदय के बाद किसी खुले स्थान या फिर मस्जिद के अंदर अदा की जाती है। इस्तिस्का वक्त अहले सुबह सूर्योदय से दस बीस मिनट बाद शुरू होता है और दिन के एक चौथाई वक्त तक रहता है। बारिश नहीं होने से इंसान से लेकर पशु-पक्षी सब परेशान हैं। मौलाना सईद साहब ने कहा आज के आधुनिक युग में इंसान कुदरत के नायाब पेड़ पौधे को खत्म कर रहा है। आप सभी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढावा दें।

Advertisement

धर्मगुरु एसएम जिया ने बताया जब ज़मीन सूख जाए या झरनों और कुओं में पानी कम हो जाए, नदियाँ सूख जाएँ तब इस्तिक़ा की नमाज़ पढी जाती है।

इस दौरान मौलाना मुस्तफा साहब, हाफिज अनवार अहमद, कारी रजाउल्लाह, डा आमिर शकरपुरी, डा मो अरमान अख्तर, डा मुन्तजिर अहमद प्यारे, अहमद अली तमन्ने, इजहार आलम मुन्ना, ईरशाद आलम, लाल मोहम्मद, बारिक खान,ताज अहमद, शमीम खान, हाजी अहमद अली, मो हाशिम पर्यावरण रक्षा एवं आपसी भाईचारा के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।

Advertisement
Share

Check Also

जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

दरभंगा: जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति और सार्वजनिक दुर्जा पूजा समितियों की बैठक रविवार को …