Home Featured विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक।
2 weeks ago

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक।

दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन के अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति किया जाना है। अब तक बीजेपी – 1721,जेडीयू – 1214, आरजेडी – 2894 एवं कांग्रेस के 2145 के बीएलए की नियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके अतिरिक्त अन्य मान्यता प्राप्त दल से सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति करने लिए अनुरोध किया।

आगामी विधान सभा निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन दरभंगा स्वच्छ , पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए दृढ़ संकल्पित है ,जिसमें सभी राजनीतिक दलों का भी आवश्यक सहयोग अपेक्षित है। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हेतु जिला स्तर पर कार्य कई कार्य हो रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में योग्य नागरिकों का नाम छूटे नहीं और अयोग्य का जूटे नहीं।

Advertisement

इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों क प्रतिनिधियों को भी इस संबंध में कई निर्देश दिया गया ।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अपने बी एल ओ या निर्वाची पदाधिकारी या ऑनलाइन आवेदन दें सकते हैं। मतदाताओं के घरों से 2 किलोमीटर की दूरी पर मतदान केंद्र स्थित है। यदि कोई मतदाता की दूरी इससे अधिक है तो निकट के मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु अपना नाम जोड़वा सकते हैं। निर्वाचक सूची में मृत एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों का नाम विलोपन की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका के माध्यम से मतदान के प्रति मतदाताओं के जागरूक के लिए समय-समय पर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हेतु अपने बीएलए एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से निर्वाचकों के बीच जागरूकता के लिए अनुरोध किया। जिला में मतदान केंद्रो की कुल संख्या 2944 है। सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध है। क्षतिग्रस्त मतदान केंद्रो को दुरुस्त किया जा रहा है।

Advertisement

महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कहा गया। मतदाता सूची में महिला का लिंगानुपात बढ़कर 923 हो गया है जो पूर्व में 901 था। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 939 सर्वाधिक और सबसे कम 911 बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में है।

नव विवाहिता महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

Advertisement

18 से 19 आयु वर्ग के निर्वाचकों का निर्वाचन सूची में पंजीकरण अर्हता तिथि 01-01. 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में 07 जनवरी 2025 को प्रकाशित निर्वाचक सूची के अनुसार जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 38745 है।

उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से 18 से 19 आयु वर्ग की छूटे हुए निर्वाचकों की सूची प्राप्त कर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

मृत निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची से विलोपन के संबंध में :- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के क्रम में जिले में कुल 28670 प्रपत्र-07 प्राप्त हुए, जिसमें से 11184 प्रपत्र-07 मृत निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची से विलोपन के लिए प्राप्त हुआ है।

आयोग के निदेश के आलोक में 90 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों के भौतिक सत्यापन के क्रम में कुल-4559 निर्वाचक मृत अथवा स्थायी रूप से स्थानांतरित पाये गये जिसका नाम निर्वाचक सूची से विलोपन करने के लिए बी०एल०ओ० द्वारा प्रपत्र-07 समर्पित किये गये हैं।

90 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों का भौतिक सत्यापन भारत निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में जिले में पंजीकृत 90 वर्ष से अधिक आयु के कुल 14959 निर्वाचकों का भौतिक सत्यापन किया गया। एक मतदाता का नाम एक ही विधानसभा क्षेत्र में होना चाहिए।

भौतिक सत्यापन के क्रम में मृत अथवा स्थायी रूप से स्थानांतरित कुल 4559 निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची से विलोपन हेतु प्रपत्र-07 एवं 1720 निर्वाचकों का संशोधन हेतु प्रपत्र-08 बी०एल०ओ० के द्वारा समर्पित किये गये है।

 सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से अपील किया गया कि जहाँ भी इस तरह का मामला संज्ञान में आता है कि किसी पंजीकृत मतदाता की वास्तविक आयु 90 वर्ष से कम है और मतदाता सूची में आयु गलत रूप से अधिक दिखाया गया है तो उसे संबंधित BLO/AERO/ERO के संज्ञान में लाया जाय,ताकि फॉर्म-08 भरकर आयु संशोधन कराया जा सके। इसी प्रकार यदि मतदाता मृत है और मतदाता सूची में नाम अभी भी चला आ रहा है तो उसे भी संज्ञान में लाया जाय।

मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा (AMF) की उपलब्धता की अद्यतन स्थिति: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।

सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने स्तर से भी मतदान केन्द्रों का अवलोकन करने एवं किसी मतदान केन्द्र भवन पर किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा की अनुपलब्धता पाये जाने पर इसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि ससमय मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधा (AMF) की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, एवं राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष /प्रतिनिधि अशोक नायक,देवेंद्र कुमार झा, सीताराम चौधरी,सुनील कुमार मंडल,बैद्यनाथ यादव,शिवनंदन सिंह एवं गगन झा आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…