बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट का शानदार प्रदर्शन जारी।
दरभंगा: उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री सेवा की शुरुआत की गयी थी। प्रारंभिक समय से ही दरभंगा समेत मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णियां, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत नेपाल की तराई के लोगों के आसान सफर का यह हवाई अड्डा पसंदीदा साथी बन गया। पर इतनी सफ़लता के बाबजूद दरभंगा एरपोर्ट आजतक बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हो पाई हैं। बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बावजूद दरभंगा हवाई अड्डे का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इस एरपोर्ट ने उपयोगिता के मामले में कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। यात्री संख्या मामले में पूर्वी क्षेत्र के कई प्रमुख एयरपोर्ट से यह आगे चल रहा है।

विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले साल 2024 में दरभंगा हवाई अड्डा से चार लाख 70 हजार 63 यात्रियों ने आवागमन किया। 12 महीने के अंतराल में कुल 3070 विमानों का परिचालन हुआ। दिसंबर माह में सबसे अधिक 388 फ्लाइट में 59565 लोगों ने सफर किया। जनवरी माह में धुंध के कारण सेवा बाधित होते रहने से मात्र 156 जहाजों ने उड़ान भरी। इनसे 25558 यात्रियों ने सफर किया। यह साल के सबसे कम आंकड़ा वाला महीना रहा।

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल हर विमान में औसतन 65 प्रतिशत सीट की बुकिंग हुई। एक विमान में आमतौर पर 180-190 सीटें होती है। इस लिहाज से प्रति फ्लाइट औसत लगभग 120 सीट पर यात्रियों ने सफर किये। जानकारों के मुताबिक यह संख्या नए एयरपोर्ट के लिए अच्छी मानी जा सकती है।
दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…