जाले व केवटी के मतदान अधिकारियों का हुआ अंतिम रेंडमाइजेशन।
दरभंगा। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, स्वतंत्र, भयमुक्त, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए समान्य प्रेक्षक कानागा वाली. एम एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा के द्वारा दो विधानसभा क्षेत्रवार मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों का अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 86-केवटी तथा 87-जाले विधानसभा के पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारीयों तथा माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय नियुक्ति पत्र का अंतिम रेंडमाइजेशन एनआईसी दरभंगा में किया गया। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जाले विधानसभा, 329 एवं केवटी विधानसभा में 305 कुल 634 मतदान केंद्र हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…