Home Featured जानकी नवमी पर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा।
May 17, 2024

जानकी नवमी पर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा।

दरभंगा: जानकी नवमी के शुभ अवसर पर बलौर गांव स्थित महातेजस हनुमान मंदिर में माता जानकी के प्राकट्योत्सव पर कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल 151 कुमारी कन्याओं द्वारा निकली शोभायात्रा बलौर मंदिर परिसर से निकल कर प्रखंड मुख्यालय मकरंदा होते मां वाणेश्वरी भगवती स्थान भंडारिसम पहुंची। जहां लोगों ने इनका स्वागत किया। बलौर निवासी बी.के. कर्ण के सौजन्य से निकाली गई शोभायात्रा में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस दौरान पूजा-अर्चना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वे पिछले कई वर्षों से हैदराबाद में भी माता जानकी नवमी का आयोजन कर रहे हैं। कलश शोभा यात्रा मे रोहणी कुमार दास, कामेंद्र लाल दास, संदीप कुमार पप्पू, पवन कुमार दास, संजीव कुमार, कुमुद कुमार रंजन, शेखर कुमार दास, उमेश कुमार साहु समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…