जानकी नवमी पर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा।
दरभंगा: जानकी नवमी के शुभ अवसर पर बलौर गांव स्थित महातेजस हनुमान मंदिर में माता जानकी के प्राकट्योत्सव पर कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल 151 कुमारी कन्याओं द्वारा निकली शोभायात्रा बलौर मंदिर परिसर से निकल कर प्रखंड मुख्यालय मकरंदा होते मां वाणेश्वरी भगवती स्थान भंडारिसम पहुंची। जहां लोगों ने इनका स्वागत किया। बलौर निवासी बी.के. कर्ण के सौजन्य से निकाली गई शोभायात्रा में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस दौरान पूजा-अर्चना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वे पिछले कई वर्षों से हैदराबाद में भी माता जानकी नवमी का आयोजन कर रहे हैं। कलश शोभा यात्रा मे रोहणी कुमार दास, कामेंद्र लाल दास, संदीप कुमार पप्पू, पवन कुमार दास, संजीव कुमार, कुमुद कुमार रंजन, शेखर कुमार दास, उमेश कुमार साहु समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…