Home Featured अचेत हालत में मिले युवक को पुलिस ने डीएमसीएच में कराया भर्ती।
May 24, 2024

अचेत हालत में मिले युवक को पुलिस ने डीएमसीएच में कराया भर्ती।

दरभंगा: शुक्रवार की शाम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पोलो फील्ड में ऑडिटोरियम के पश्चिम सड़क किनारे अचेत हालत में पड़े एक युवक पर लोगो की नजर पड़ते अफरातफरी मच गई। इसकी लोगों लहेरियासराय थानाध्यक्ष को दी। सूचना पर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। युवक को पानी आदि के छींटे मारकर उठाने का प्रयास किया गया, पर वह छटपटाता रहा। कुछ बोल नहीं पा रहा था।

Advertisement

उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी में डालकर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

Advertisement

युवक के विषय मे लोग तरह तरह के अनुमाम लगाते नजर आए। कोई नशाखुरानी का शिकार बता रहा था तो कोई भीषण गर्मी और डिहाइड्रेशन की वजह से उसके बेहोश होने की आशंका जता रहे थे। उसके शरीर पर एक गमछा के अलावा कोई और कपड़ा भी नहीं था।

फिलहाल डीएमसीएच के इमरजेंसी में चिकित्सक युवक के इलाज में जुटे हैं।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…