Home Featured डीएमसीएच इमरजेंसी परिसर में मिला नवजात का शव, कुव्यवस्था पर उठे सवाल।
2 weeks ago

डीएमसीएच इमरजेंसी परिसर में मिला नवजात का शव, कुव्यवस्था पर उठे सवाल।

दरभंगा: डीएमसीएच इमरजेंसी परिसर स्थित मेदांता के सिटी स्कैन सेंटर के निकट एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात के दोनों पैर कुत्ते चबा गये थे। बताया जाता है कि रविवार अहलसुबह तीन-चार कुत्ते मिलकर नवजात के शव को नोंच रहे थे। जिसे देख लोगों की रूह सिहर उठी और वे व्यवस्था को कोसने लगे। इसी दौरान अस्पताल के एक सफाई कर्मी ने कुत्तों को भगाकर शव को कपड़े में लपेटकर कैदी वार्ड के सामने इमरजेंसी के गलियारे में बने लोहे की कुर्सी पर दिया। बताया जाता है कि घंटों शव उसी जगह पड़ा रहा और उसकी सुध किसी ने भी नहीं ली। यहां तक की अस्पताल की सुरक्षा का दायित्व संभालनेवाली बेंता थाना ने शव के पोस्टमार्टम कराने की जहमत भी नहीं उठाई। जिसके डीएमसीएच के सफाई कर्मियों ने शव को दफन कर दिया। बहरहाल, इस तरह से मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा और तरह-तरह की बातें होती रही।

Advertisement
Share

Check Also

एकमी चौक के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: मद्य निषेध विभाग, पटना की सूचना के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस ने एकमी चौक के पास …